
परतावल CHC में 18 घँटे तक दर्द से कराहती रही गर्भवती, जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा की मौत
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: शहर से लेकर गांव में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का दावा करने वाले स्वास्थ्य विभाग की चौखट पर ही उपचार के अभाव में प्रसूता ने दम तोड़ दिया। हद तो यह है कि दर्द से कराहती गर्भवती को सीएचसी से महज 25 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल रेफर करने में 18 घँटे का समय गुजर गया। जब तक उसे जिला अस्पताल लाया गया तबियत बिगड़ चुकी थी। पैदा हुए शिशु की भी मौत हो चुकी थी। जच्चा बच्चा की मौत के बाद चिकित्सा अधिकारी भले ही दावा कर रहे है कि पेट में पल रहे शिशु की तीन दिन पहले ही मौत हो चुकी थी, लेकिन इतने घँटे के बाद भी पेट में पल रहा बच्चा स्वस्थ है या नहीं इसकी जांच तक नहीं होना चिकित्सकीय जांच के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस के मुताबिक बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। शव सड़ चुका था।
बिना जांच के ही सीएचसी में चल रहा था उपचार
बिहार का रहने वाला टुनटुन अपनी पत्नी रुबीना के साथ परतावल में रह कर चाय की दुकान पर काम करता हैं। परिजनों के मुताबिक रुबीना की तबियत खराब होने के बाद एक दिन पहले रविवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब में उन्हें परतावल सीएचसी में भर्ती कराया। सोमवार की सुबह छह बजे के करीब रुबीना को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक मरीज के साथ न तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट था और ना ही ब्लड जांच और नही अन्य कोई रिपोर्ट थी। जिला महिला अस्पताल की स्टाफ नर्स ने सामान्य प्रसव कराया। जिसमें बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था।
प्रसूता को डॉक्टरों ने किया रेफर नही था कोई परिजन
प्रसूता की तबियत दोपहर में बिगड़ने लगी। डाक्टरो ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन उसे ले जाने के लिए कोई नहीं था। आशा भी गायब थी। प्रसूता के भर्ती फाइल में आशा का नबर लिखा गया था। वो भी आना कानी कर रही थी जब चिकित्सकों ने उसे कड़े लहजे में फोन किया काफी देर बाद आई तब तक प्रसूता की मौत हो चुकी थी।
परतावल सीएससी पर तैनात महिला सर्जन ओपीडी के बाद चली जाती है गोरखपुर
परतावल सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि पत्रावली देख कर ही बताया जा सकता है कि रुबीना को कब जिला अस्पताल रेफर किया था। जांच के सवाल पर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि परतावल सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन नही है। महिला सर्जन डॉक्टर के सीएचसी परिसर में रहने के सवाल पर उन्होंने बताया कि ओपीडी के बाद वह गोरखपुर चली जाती हैं। वही से आती जाती हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :- फ्लू टीकाकरण में धीमी प्रगति पर CMO ने अधिकारियों को दी चेतावनी